सुन सुन बरसत की धुन Sun Sun Barasat Ki Dhun Lyrics in Hindi. This is Hindi Romantic Song. You Can Get Sun Sun Sun Barsat Ki Dhun Lyrics In Hindi Font, And Song Lyric Photo, Captions. This Song Is Sang By Jubin Nautiyal, Music By Rochak Kohli And Rashmi Virag Written This Song.
Song: Barsaat Ki Dhun
Artist: Rochak Kohli Ft. Jubin Nautiyal
Music: Rochak Kohli
Lyrics: Rashmi Virag
Sun Sun Barasat Ki Dhun Lyrics in Hindi
आओ एक भीगी हुयी सी कहानी सुनाता हूं
जब आसमान से बुंदे नहीं मोहब्बत बरसेगी
बरसात ने ऐसी धुन छेड़ी
जिसके लिये जिंदगी सदियों तरसी थी
किसी शायर का दिल बनके बरसती है बूंदे तुमपे
किसी शायर का दिल बनके बरसती है बूंदे तुमपे
नजारा उफ क्या होता है गुजरती है जब जुल्फों से
दूर कहीं अब जाओ ना तुम
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
दिल मे यही एक गम रहता हैं
साथ मेरे तु कम रहता हैं
हाँ दिल मे यही एक गम रहता हैं
साथ मेरे तु कम रहता हैं
छोड़के अभी जाओ ना तुम
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
धीरे-धीरे हौले-हौले भीगा देगी ये बरसाते
ओ धीरे-धीरे हौले-हौले भीगा देगी ये बरसाते
जाने कहा फिर मिलेगी हमे ऐसी मुलाकाते
संभालु कैसे मै दिल को
दीवाना चाहे बस तुमको
ख्वाहिशों मे ही जल रहा हूं मैं यहा
वो पहली सी बारिश बनके
बरस जाओ ना तुम हमपे
हवा का रूख बदल जाये
मोहब्बत करना तुम ऐसे
ख्वाब मेरा ये तोड़ो ना तुम
ओ.. हो.. हो.. हो..
जिस्मों से बरसती बारिश ने रूह भीगा दी है
इस मौसम की साजिश ने ये नींदे उड़ा दी है
वैसे तो डुबाने को बस एक बूंद ही काफी है
सोचो तो जरा क्या होगा अभी रात ये बाकि है
साथ मेरे बह जाओ ना तुम
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
बिजली चमकी लिपट गये हम
बादल गरजा सिमट गये हम
बिजली चमकी लिपट गये हम
बादल गरजा सिमट गये हम
होश भी हो जाने दो गुम
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन